लेखनी कहानी -15-Nov-2021हंसी वादियां
हसीन वादियां
नव दंपति युगल,
घूम रहा हसीं वादियो में ।
करता प्यार का इजहार ,
वादी और हसीं हो गई ।
साथ पाकर प्रिय का ,
वह भी मंद मंद मुस्कां गई।
फूल भी मानो बुला रहे थे ,
देख हमें वह मुस्कुरा रहे थे।
खुशबू मन को लुभा रही थी।
दीवाना सा बना रही थी,
एक दूजे का हाथ पकड़े।
उन हसीन नजारों में ,
नजर से नजरो की बात करते,
कुछ अपनी कहते ,
कुछ उनकी सुनते ।
चेहरे से नजर ना उनके हटती ,
वह धीरे से उनका मुस्कुराना
नजरें चुराकर कनखियों से देख जाना ।
आज भी दिल में ,
मीठा एहसास जगाती है।
धीरे से शर्माना और,
वह मुझ में सिमट जाना।
आसां नहीं वह लम्हा भूल पाना,
चलो फिर चलें हसीं वादियो में कहींँ।
जी ले वो मस्त पल यूं ही फिर कहीं।।
आ चले हंसी वादियो में फिर कहीं।
रचनाकार ✍️
मधु अरोरा
15.11.2021
Niraj Pandey
15-Nov-2021 09:18 PM
बहुत खूब
Reply
Swati chourasia
15-Nov-2021 07:16 PM
Very beautiful 👌
Reply
रतन कुमार
15-Nov-2021 03:53 PM
Behtarin
Reply